शिमला।चमन शर्मा
राजधानी शिमला के विकासनगर इलाके में काली माता मंदिर के नज़दीक रविवार को भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ। इस लैंडस्लाइड की चपेट में दो गाड़ियां पूरी तरह मलबे के नीचे दब गईं। हादसे के चलते सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) पंकज शर्मा तथा एसडीएम ग्रामीण मंजीत शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया।
प्रशासन की टीम ने राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिया है। सड़क से मलबा हटाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, वहीं आसपास मौजूद खतरनाक पेड़ों को भी काटा जा रहा है ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
