शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक

शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस मानसून सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी बढ़ाने वाली है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. सरकार को घेरने की योजना बनाने के लिए हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. शिमला में शाम सात बजे शुरू हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की. बैठक में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में पहली बार शामिल हुए विधायक सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा का भी स्वागत किया गया.

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि विधायक दल में आपदा में मृत लोगो को

शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक
शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक

लेकर एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव ने प्रदेश में आई आपदा को अति दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही बैठक में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. भाजपा विधायक दल 25 से 28 विधायकों का हुआ और लोकसभा में भाजपा ने भारी जीत प्राप्त की इसके लिए विधायक दल ने जनता का आभार व्यक्त किया. विधायक दल ने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई भी दी. रणधीर शर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. जिस प्रकार से कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार के सभी जनकल्याणकारी फैसलों को पलटने का काम किया है,

शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक

यह प्रदेश हित में नहीं है. काग्रेस सरकार एक के बाद एक जन विरोधी फैसले ले रही है. जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर शुल्क लगाना, बिजली के दाम बदन, 125 यूनिट बिजली मुफ्त हटाना, हिम केयर से जनता को बाहर करना, एचआरटीसी में यात्रा को महंगा करना, महिलाओं को दी गई सुविधाओं को वापिस लेना. यह सरकार जन विरोधी है. इसको लेकर भाजपा विधायक दल विधान सभा सत्र के दौरान भी कांग्रेस पर आक्रामक होगा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने नेतृत्व में विधायक दल कांग्रेस पार्टी को हर मुद्दे पर घेरेगा.

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool