ज़िला बद्दी पुलिस की अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, देसी पिस्टल सहित एक युवक गिरफ्तार
अवैध हथियारों के खिलाफ ज़िला बद्दी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस जब्त किए है। यह कार्रवाई थाना नालागढ़ के अन्तर्गत नालागढ़ से रामशहर रोड़ पर घनसोत में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक पैदल व्यक्ति, गोविन्द शर्मा पुत्र श्री छजू राम निवासी वार्ड न० 4 नालागढ़ तह० नालागढ़ जिला सोलन व उम्र 19 वर्ष साल को शक के आधार पर चैक करने पर उसके पास से एक अवैध हथियार (देसी कट्टा /पिस्तौल) बरामद किया है !जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त अभियुक्त के विरुध धारा 25-54-59 Arms Act. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया गया है और यह अवैध हथियार इसे कहां से प्राप्त हुआ है इस बारे में आगामी तफ्तीश अमल में लायी जा रही है ।
पुलिस ज़िला बद्दी ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों और अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
