पुलिस को बड़ी सफलता,3 किलोग्राम गांजा जब्त, 1 गिरफ्तार

पुलिस को बड़ी सफलता,3 किलोग्राम गांजा जब्त, 1 गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी – 3 किलोग्राम गांजा ब्रामद करके अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ज़िला बद्दी ने पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत हिमुडा कलौनी नजदीक बग्गुवाला रोड़ के पास यातायात चैकिंग के लिए नाका के दौरान एक पैदल व्यक्ति, प्रमोद कुमार पुत्र श्री रोतास सिह निवासी गांव मनकूआ डाक० शेरपुर ऐत माधपुर तह० कांठ जिला मुरादाबाद उ०प्र० व उम्र 35 साल, जो यातायात नाका को देखकर घबरा कर भागने लगा, को शक के आधार पर काबू करके उसके पास कैरी बैग की तलाशी लेने पर 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद करके एन०डी०&पी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें