फतेहपुर ब्लॉक की पंचायत बरोट खास की प्रधान को पद से हटाया ।

फतेहपुर ब्लॉक की पंचायत बरोट खास की प्रधान को पद से हटाया । उपायुक्त कांगडा ने जारी किए आदेश । कुछ माह पुर्व पद से किया गया था निलम्बित,अब पद से हटाया ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उपायुक्त कांगडा ने जारी किए आदेश ।

कुछ माह पुर्व पद से किया गया था निलम्बित,अब पद से हटाया ।

लोकेशन- कांगड़ा
विजय समयाल

जिला कांगडा के ब्लॉक फतेहपुर की ग्रान पंचायत बरोट खास की प्रधान को पद से हटा दिया गया है उपायुक्त कांगडा ने यह आदेश जारी किए है । उपायुक्त द्धारा जारी पत्र के अनुसार प्रधान ग्राम पंचायत बरोट खास के विरूद्ध शिकायत पत्रों की जांच खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड फतेहपुर के कार्यालय द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा करवाई गई, जिनकी विस्तृत जॉच रिपोर्ट उनके कार्यालय पत्र सं० डी०बी०एफ० (इन्कवारी) 2024/- 2520, दिंनाक 20.06.2024 के माध्यम से जिला पंचायत अधिकारी, जिला कांगड़ा हि०प्र० के कार्यालय को प्रेषित की गई, जिसके अन्तर्गत नीलम कुमारी प्रधान, ग्राम पंचायत बरोट खास, विकास खण्ड फतेहपुर को हि०प्र० पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 145 एवं हि०प्र० पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 142 के अन्र्तगत जिला पंचायत अधिकारी, जिला कांगड़ा हि०प्र० के कार्यालय के पत्र संख्या के०जी०आर०-पंच-बरोट खास/2024/- 9789, दिनाँक 16. 08.2024 द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका उत्तर उनसे खण्ड विकास अधिकारी, फतेहपुर के कार्यालय पत्र सं0-5563, दिनाँक 03.09.2024 के माध्यम से दिनाँक 05.09.2024 को उनकी टिप्पणियों सहित प्राप्त हुआ, जिसकी समीक्षा करने पर नोटिस का उत्तर सन्तोषजनक नहीं पाया गया। जिसके दृष्टिगत, श्रीमती नीलम कुमारी के प्रधान पद पर रहते हुए उनके द्वारा साक्ष्यों एवं जांच को प्रभावित करने की आशंका के दृष्टिगत उनके विरूद्ध हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 145 एवं हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 142 में निहित् प्रावधानुसार, जिला पंचायत अधिकारी, जिला कांगड़ा के कार्यालय आदेश सं० के०जी०आर०-पंच-वरोट खास/2024/- 10838, दिनांक 10. 09.2024, के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से उन्हें ग्राम पंचायत के प्रधान पद से निलम्बित किया गया व उनके विरूद्व पाए गए आरोपों की सत्यत्ता जानने हेतू, हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 146 के अर्न्तगत नियमित जांच संचालित करने हेतू, अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय आदेश सं० के०जी०आर०-पंच-वरोट खास/2024/- 10903, दिनांक 17.09.2024, उपमण्डलाधिकारी (ना०). फतेहपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० को जांच अधिकारी तथा अधीक्षक, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड फतेहपुर को रिकार्ड प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया, जिसकी अनुपालना में उपमण्डलाधिकारी (ना०). फतेहपुर, जिला कांगडा हि०प्र० द्वारा नियमित जॉच रिपोर्ट उनके कार्यालय पत्र सं०- एस०डी०एफ० (आई०ओ०) बरोट खास / 2024-25/24रीडर, दिनाक 03.01.2024 (2025), द्वारा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्राप्त हुआ। यह कि उपमण्डलाधिकारी (ना०), फतेहपुर, जिला कांगड़ा हि०प्र० द्वारा कार्यालय पत्र सं०- एस०डी०एफ० (आई०ओ०) बरोट खास / 2024-25/ 24 रीडर दिंनाक 03.01.2024 के अन्तर्गत प्राप्त, उक्त प्रकरण की नियमित जॉच का गहनता से अध्ययन व समीक्षा करने व निष्कर्ष का अवलोकन करने पर पाया गया है कि नीलम कुमारी, प्रधान (निलम्बित) ग्राम पंचायत बरोट खास द्वारा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 (1) (सी) की सरासर अवहेलना की है तथा उनके विरूद्ध लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई व आरोपित ग्राम पंचायत प्रधान को उक्त प्रकरण की नियमित जाँच में
सिद्ध पाए गए आरोपों में अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान करते हुए, अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से कारण बताओ नोटिस स० 1598, दिनाक 10.02.2025 जारी किया गया, जिसका उत्तर खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड फतेहपुर, जिला कागड़ा हि०प्र० के कार्यालय पत्र स० 11187, दिनाक 03.03.2025 के माध्यम से जिला पंचायत अधिकारी, जिला कांगड़ा हि०प्र० के कार्यालय पावति सं० 1172 दिनाक 05.03.2025 को प्राप्त हुआ. जिसकी समीक्षा करने पर कारण बताओ नोटिस का उत्तर तथ्यों के विपरित पाया गया।
अतः उपरोक्त कृत्यों के दृष्टिगत मैं, हेम राज बैरवा (भा०प्र० से०), उपायुक्त, जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 146 (ख) के अन्तर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, श्रीमती नीलम कुमारी, प्रधान (निलम्बित), ग्राम पंचायत बरोट खास, विकास खण्ड फतेहपुर, जिला कांगड़ा को प्रधान के पद से हटाने के आदेश जारी करता हूँ तथा उन्हें निर्देश दिए जाते हैं कि उनके पास ग्राम पंचायत की कोई चल-अचल सम्पति/व रिकार्ड हो तो वह उसे तुरन्त खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड फतेहपुर के कार्यालय को सौंपना सुनिश्चित करेंगें।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्ता पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा बिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास पर देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्तापत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहाबिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास परदेश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्ता पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा बिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास पर देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्तापत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहाबिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास परदेश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस