कुटैहला (सतगढ़) गाँव में मधुमखियों ने घरों में घुसकर किया ग्रामीणों पर हमला, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, आक्रामक मधुमखियों ने पालतू पशुओं, कुत्तो पर भी किया हमला , दो कुतों की ईलाज के दौरान मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुटैहला (सतगढ़) गाँव में मधुमखियों ने घरों में घुसकर किया ग्रामीणों पर हमला, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, आक्रामक मधुमखियों ने पालतू पशुओं, कुत्तो पर भी किया हमला , दो कुतों की ईलाज के दौरान मौत

स्वारघाट (राजेंद्र ठाकुर)

उपमंडल स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुटैहला के गाँव कुटैहला (सतगढ़ ) में सोमवार सुबह करीब नौ बजे मधुमखियों के झुण्ड ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया | मधुमखियों का झुण्ड इतना आक्रामक था कि कमरों के अंदर काम कर रहे ग्रामीणों को भी नहीं छोड़ा | इस दौरान गाँव में अफरातफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण मधुमखियों से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए | वहीँ मधुमखियों ने पशुशालाओं में बंधे पशुओं को भी नहीं छोड़ा, दो पालतू कुतो पर भी मधुमखियों ने हमला किया और थोड़ी देर बाद ही दोनों कुत्तो ने स्वारघाट में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया | ग्रामीणों द्वारा धुंआ आदि उपाय कर किसी तरह मधुमखियों से अपनी जान बचाई | मधुमखियो के इस हमले में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण और पालतू पशु गम्भीर रूप से घायल हुए है | हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मधुमखियों ने इतना आक्रामक हमला क्योँ किया ?


वहीँ मधुमखियों के हमले में घायल हुए लोगों को ईलाज के लिए निजी वाहनों से सीएचसी स्वारघाट में पहुँचाया गया लेकिन यहाँ पर अस्पताल के मेन दरवाजे पर ताला लटका होने के कारण उन्हें मायूस होकर जाना पड़ा | मौके पर पता चला कि आज बुध पूर्णिमा की छुट्टी है जिसके चलते अस्पताल बंद है | इसके बाद उन्हें स्वारघाट के ही एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहाँ पर सभी का ईलाज चला हुआ है और खबर लिखे जाने तक सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है | मधुमखियों के हमले में कुटैहला (सतगढ़) गाँव के रामकृष्ण पुत्र प्रेम लाल, अनीता देवी पत्नी रामकृष्ण, सुजल राणा पुत्र विजेंद्र सिंह, शिवानी पुत्री रामकृष्ण, शशिबाला पत्नी सुरेन्द्र सिंह, नरेश पुत्र नत्थू राम , प्रिंस पुत्र राधाकृष्ण, अमन पुत्र राधाकृष्ण, सोनू पुत्र मदन लाल घायल हुए है | इसके अतरिक्त एक घर के निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री और लेबर के लोगों पर भी हमला होने का समाचार है

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें