पुराने नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर पंजपीरी के पास ट्रक और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल ,एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुराने नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर पंजपीरी के पास ट्रक और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल ,एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन

स्वारघाट —- राजेंद्र ठाकुर

पुराने नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर पंजपीरी के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई ।जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल कुमार उम्र 23 साल पुत्र संजीव कुमार तहसील सरकाघाट जिला मंडी अपनी बाइक नंबर एचपी 28 बी 1018 से मंडी से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था ।जब जब वह पंजपीरी के पास पहुंचा तो स्वारघाट की तरफ से आ रहा ट्रक नंबर एचपी 24 बी 1201 से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में विशाल कुमार बूरी तरह से घायल हो गया। जिसे बाद में सीएससी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से एम्स बिलासपुर ले जाया गया। वहां पर उसका उपचार चला हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें