नालागढ़ मे हिमाचल राज्य सहकारी क़ृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति द्वारा अंतराष्ट्रीय सहकारिता बर्ष 2025 के रूप में बनाया गया !

नालागढ़ मे हिमाचल राज्य सहकारी क़ृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति द्वारा अंतराष्ट्रीय सहकारिता बर्ष 2025 के रूप में बनाया गया !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालागढ़ मे हिमाचल राज्य सहकारी क़ृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति द्वारा अंतराष्ट्रीय सहकारिता बर्ष 2025 के रूप में बनाया गया !
हिमाचल में साल 2025 को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया गया । नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह वावा मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की !

नालागढ़ उपमडल की पंचायत ढांग निचली में हिमाचल राज्य सहकारी क़ृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नालागढ़ की ओर से आयोजित एक दिवसीय संगोष्टी आयोजित की गयी !इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ,निदेशक राज कुमार नेगी ,महा प्रबधक आर एन जमालटा ,सहायक महाप्रवन्धक मनोज कुमार भारती सहित नालागढ़ शाखा के प्रबधंक मनोज कुमार ठाकुर के अलाबा बिभिन्न विभागों के अधिकारयों ने भाग लिया !

एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय सहकारिता बर्ष संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह वावा ने कहा कि हिमाचल जल्द ही सहकारिता के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है । उन्होंने कहा कि हिमाचल , सहकारिता के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। और नालागढ़ में स्थापित बैंक की शाखा को चार अवार्ड मिलने पर बधाई दी !

इस अवसर पर हिमाचल राज्य सहकारी क़ृषि एवं ग्रमीण विकास बैंक समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल में मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह की सोच को साकार करते हुए बैंक ने बहुउद्देशीय योजनाओं को लागू किया। और बैंक जल्द ही OTS योजना लागू करेगा
इस अवसर पर हिमाचल राज्य सहकारी क़ृषि एवं ग्रमीण विकास बैंक ,महा प्रबधक आर. एन.जमालटा,बैंक द्वारा किसानों और लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें