विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने की शिक्षा मंत्री से भेंट

विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने की शिक्षा मंत्री से भेंट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला :चमन शर्मा

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से विकास भवन कोटखाई में क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने मुलाक़ात की। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की समस्याओं को सुना और चरणबद्ध तरीके से उनके निदान का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर कोटखाई से आये हुए विद्यार्थियों से भी संवाद स्थापित किया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में सदैव ही अग्रणी राज्य रहा है और वर्तमान में भी “असर” की रिपोर्ट के अनुसार रीडिंग और लर्निंग में देश का प्रथम राज्य बनकर सामने आया है और आने वाले समय में भी सरकार, शिक्षकों एवं छात्रों को मिलकर सकारात्मक प्रयत्न करने होंगे। जिससे कि हिमाचल प्रदेश पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल राज्य बन सके। रोहित ठाकुर ने कोटखाई निवासी नरेश शर्मा और उनके परिवार से भी मुलाक़ात की और उनकी पत्नी और बेटी के दुःखद निधन पर शोक जताया एवं शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान की।

विकास कार्य का लिया जायजा
शिक्षा मंत्री ने न्यू बस स्टैंड कोटखाई के भवन के पास निर्माणाधीन डंगे का निरीक्षण भी किया। गौरवतलब है कि 2023 में आयी प्राकृतिक आपदा के दौरान बस अड्डे के भवन के पास एक बड़ा भूस्खलन हो गया था, जिसके कारण भवन खतरे में आ गया था। शिक्षा मंत्री ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताते हुए बताया कि उनके सहयोग से इस निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 43 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है और डंगे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने इस निर्माण कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को कार्य में तेज़ी लाने एवं निश्चित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, निदेशक क़ृषि एवं ग्रामीण बैंक के निदेशक देविंदर नेगी, उपमंडलाधिकारी कोटखाई मोहन शर्मा, तहसीलदार कोटखाई, विद्युत, जल शक्ति के अधिशाषी अभियंता के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 जून, 2025 को दोपहर 1 बजे राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय पुजारली-4 के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह नव युवक मंडल, टिक्करी द्वारा आयोजित अमन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 15 जून, 2025 को प्रातः 11 बजे बरथाटा-कठासू, पटवार सर्कल के पटवारखाना भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह लंगर भवन कठासू का भूमि पूजन करेंगे तथा कोहली से धापली तक संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत बरथाटा और कठासू के अंतर्गत विभिन्न गांवों के लिए खोरनी नाला से जलापूर्ति योजना के उन्नयन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह नव युवक मंडल कठासू द्वारा आयोजित 7वें पूर्ण चंद मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें