नशे के विरुद्ध बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 840 नशीली गोलियां बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नशे के विरुद्ध बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 840 नशीली गोलियां बरामद

बद्दी, 17 जुलाई 2025 — नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बद्दी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव बोहरी में दबिश देकर गोविन्द सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह, निवासी गांव बोहरी, डाकघर कुण्डलु, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के कब्जे से Lomotil की 840 अवैध नशीली गोलियां बरामद की हैं।यह कार्रवाई नियमित तलाशी के दौरान की गई। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ ND&PS अधिनियम की धारा 22, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है।फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें