सोलन: होटल पैरागोन के पास अनियंत्रित पिकअप टकराई दुकान से, बड़ा हादसा टला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोलन: होटल पैरागोन के पास अनियंत्रित पिकअप टकराई दुकान से, बड़ा हादसा टला

सोलन, 17 जुलाई – शहर के होटल पैरागोन के समीप वीरवार सुबह एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, पिकअप और दुकान दोनों को खासा नुकसान पहुंचा है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर क्रेन बुलाई गई और पिकअप को हटाया गया। टक्कर के चलते दुकान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें