बद्दी में खड़ी कार में लगी आग, पुलिस और लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
:बद्दी के हाउज़िंग फेज़-1 क्षेत्र में अचानक खड़ी कार में आग लग गई। यह घटना 14 जुलाई को उस समय हुई जब पुलिस पार्टी गश्त पर थी। जैसे ही कार (फोर्ड फिगो, नंबर HP63B 8622) में आग लगी, पुलिस ने तुरंत स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पा लिया और बड़ी दुर्घटना टल गई।कार मालिक ने त्वरित सहायता के लिए बद्दी पुलिस का धन्यवाद किया है।
