नालागढ़ में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने एक कार से चिट्टा बरामद किया है।
थाना नालागढ़ पुलिस टीम ने गगनदीप पुत्र सुभाष चंद शर्मा, निवासी गांव दत्तोवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन की कार की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को 2.63 ग्राम चिट्टा यानी हेरोइन बरामद हुई।
इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
नालागढ़ क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।
