नालागढ़ पुलिस ने ट्रक से 5.103 किलो चूरापोस्त किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
नालागढ़ थाना पुलिस और बद्दी पुलिस की एक्स-सेल टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी।
दिनांक 20 सितंबर 2025 को अम्बुजा कम्पनी, नवांग्राम के पास ट्रक (HP12D-3763) की तलाशी के दौरान पुलिस ने 5.103 किलो चूरापोस्त (भुक्की) बरामद किया।
इस मामले में ट्रक चालक बलदेव राम पुत्र बालकराम, निवासी नवांग्राम, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 15-61-85 ND\&PS Act के तहत थाना नालागढ़ में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
