नेता प्रतिपक्ष बोले – “भाषणों से नहीं, नशा मुक्ति को जन आंदोलन बनाना होगा”
शिमला।चमन शर्मा
राजधानी शिमला में रविवार को युवाओं ने नशे के खिलाफ दौड़ लगाकर समाज को नशामुक्त और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत युवा मोर्चा ने “नमो रन मैराथन” का आयोजन किया।
सुबह साढ़े सात बजे इस मैराथन को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ रिज मैदान से चौड़ा मैदान आंबेडकर चौक तक आयोजित हुई। खास बात यह रही कि इस मैराथन का आयोजन देशभर के 75 स्थलों पर एक साथ किया जा रहा है।
दौड़ पूरी होने के बाद विजेताओं को चौड़ा मैदान में सम्मानित किया गया।
जयराम ठाकुर बोले – नशा मुक्ति बने जन आंदोलन
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा –
“नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश का नेतृत्व मजबूती के साथ कर रहे हैं। देश तभी आगे बढ़ सकता है जब समाज स्वस्थ होगा। आज जिस तरह नशे का प्रचलन बढ़ रहा है, उसे रोकना बहुत जरूरी है और इसके लिए समाज की सहभागिता आवश्यक है। केवल भाषणों से काम नहीं चलेगा, इसे जन आंदोलन बनाना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान लोगों ने अपनाया, उसी तरह नशा मुक्ति को भी समाज को मिलकर आगे बढ़ाना होगा।
मोहित चौहान ने युवाओं को दिया संदेश
वहीं प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान ने कहा –
“प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उसी कड़ी में यह नमो मैराथन भी आयोजित की गई। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं संगीत के साथ-साथ समाज के लिए भी काम करने का प्रयास करता हूं। हिमाचल के युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देना और इसे जन आंदोलन बनाना बेहद जरूरी है। हर परिवार, हर छात्र और हर युवा इस संदेश को आगे बढ़ाए।”
नशे के खिलाफ एकजुट हुआ शिमला
इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं और समाज के लोगों ने भाग लिया। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि “नमो युवा रंग” के तहत देशभर में ऐसे कार्यक्रम कर नशामुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
