अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार — डीएसपी अभिषेक ने किया खुलासा**

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालागढ़/बद्दी, 28 अक्टूबर (N STAR NEWS):**
थाना मानपुरा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिशें दे रही है।
डीएसपी नालागढ़ अभिषेक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

मामला गांव ढेला (थाना मानपुरा) का है, जहां 3 अक्टूबर 2025 की रात को चोरी की वारदात हुई थी।
शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार पुत्र मेघ चंद, निवासी गांव ढेला, डाकघर गुरुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन ने बताया कि रात करीब 3 बजे जब वह बाथरूम गए, तो कमरे का दरवाजा टूटा हुआ पाया गया। दरवाजे पर कपड़ा बंधा था और दूसरे कमरे का हैंडल भी टूटा हुआ था।

घर की तलाशी लेने पर अलमारी और पेटियाँ खुली पड़ी थीं, जिनमें रखे सोने-चांदी के गहने — सोने का किटी सेट, हार, दो टोकस, नथनी, मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, मांग टीका, कुंडल और कई चांदी के जेवरात सहित ₹10,000 नकद चोरी हो गए थे।

इस पर FIR नंबर 102/25, दिनांक 03.10.2025 को धारा 331(4), 305 BNS के तहत थाना मानपुरा में मामला दर्ज किया गया।


गिरफ्तार आरोपी**

विजय कुमार उर्फ जाफी**, पुत्र शंकर दास, निवासी गांव व डाकघर भरतगढ़, तहसील श्री आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर (पंजाब), उम्र 22 वर्ष।
वर्तमान में झुग्गी-झोपड़ी, गांव धनोली, पुलिस चौकी पोस्ट के पास, जिला रूपनगर में रह रहा था।

सूरज पुत्र श्याम लाल, निवासी गांव सलोई, तहसील अंब, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश), उम्र 32 वर्ष।
वर्तमान में झुग्गी-झोपड़ी, गांव धनोली, जिला रूपनगर, पंजाब में रह रहा था।

डीएसपी अभिषेक का बयान**

डीएसपी अभिषेक ने बताया कि पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि चोरी में इस्तेमाल नेटवर्क और चोरीशुदा माल की रिकवरी की जा सके।

उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस ने प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय चोर गिरोहों पर निगरानी और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें