बद्दी में ALPLA इंडिया कंपनी में चोरी का असफल प्रयास, सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने बचाई वारदात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बद्दी में ALPLA इंडिया कंपनी में चोरी का असफल प्रयास, सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने बचाई वारदात

(बद्दी)मानपुरा के कोंडी गांव स्थित ALPLA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो प्लास्टिक बोतलें बनाने वाली कंपनी है, में देर रात तीन अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर चोरी करने का असफल प्रयास किया।

कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता के कारण चोर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से भाग निकले। हड़बड़ी में आरोपी अपनी पंजाब नंबर PB65L-0147 की मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।पूरी वारदात कंपनी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। कंपनी प्रबंधन ने इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें